Announcement

भए प्रगट कृपाला दीनदयाला, कौसल्या हितकारी ।
हरषित महतारी, मुनि मन हारी, अद्भुत रूप बिचारी ॥
लोचन अभिरामा, तनु घनस्यामा, निज आयुध भुजचारी ।
भूषन बनमाला, नयन बिसाला, सोभासिंधु खरारी ॥


आप सभी को भारतीय नववर्ष विक्रम सम्वत 2082 एवं चैत्र मास शुक्ल प्रतिपदा के पावन नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाएँ….

आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं !


आप सभी को वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं ! …

Industrial Training Higher Secondary Level Language Exam. Exam – 2025

ITI Supplementary Examination Feb 2025


नव दीप जले, नव फूल खिलें, नित नई बहार मिले, सुख, समृद्धि और सफलता सबके द्वार रहे.
दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज एवं छठ पूजा की मंगलमय शुभकामनाएं !


सत्र 2024-26 में नामांकित छात्रों के लिए सुचना
NCVT के अनुसार सत्र 2024-26 में नामांकन 30 सितम्बर 2024 तक.
2024-26 का Class :- दिनांक 02 सितम्बर 2024 से प्रारंभ हो चूका है.
सत्र 2024-26 के छात्रों को निशुल्क पाठ्य सामाग्री नामांकन के समय ही प्रदान किया जाता है |

All India Trade Test { अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा } Aug 2024
प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि दिनांक 12 से 17 Aug 2024 तक निर्धारित है,
प्रैक्टिकल एवं CBT परीक्षा में शामिल होने वाले आप सभी प्रशिक्षनार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएँ ….
1. परीक्षा में आपकी सफलता की कामना करते हैं. आप अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करो और सफलता प्राप्त करो.
2. परीक्षा के दौरान सकारात्मक सोच रखें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें . आपकी सफलता सुनिश्चित है.
3. अपनी तैयारी पर भरोसा रखें और डरने की कोई बात नहीं है. आप परीक्षा में सफल होंगे.
4. परीक्षा के दौरान शांत रहें और अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखें. आप सफलता प्राप्त करोगे.
5. परीक्षा के दौरान अपना ध्यान केंद्रित रखें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें . आपकी मेहनत रंग लाएगी.
सुजान आई० टी० आई० आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है .

रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ…


आवश्यक सूचना
+2 Level Certificate 2023
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा ( हिंदी – अंग्रेजी ) परीक्षा 2023
का अंक पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र सुजान आई टी आई कार्यालय से प्राप्त कर लिया जाए।

वसंत पंचमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ..
पूजा कार्यक्रम
दिनांक – 14 फरवरी 2024,
समय – 11:00 AM से 02:00 PM


निःशुल्क BARC Skill Test की तैयारी
सुजान एवं अन्य किसी भी संस्थान से उतीर्ण छात्रों के लिए

अति आवश्यक सुचना
नाम / पिता का नाम / जन्म तिथि या फोटो में त्रुटि है, सुधार के लिए अविलंब
Grievance [ शिकायत ] करें या अपने आई टी आई से संपर्क करें।
Last Date:- 14 March 2023



