Website Last Updated on : 02 Apr 2025

Follow Us


Email : [email protected]

Mobile : 9931737104, 0631-2271104,

Hostel

छात्रों के लिए छात्रावास की सुविधा:-


रसलपुर तथा आसपास के कई ग्राम वासियों के सकारात्मक विचार, सुजान आई० टी० आई०, ओपन माइंड विरला स्कूल, जी० डी० गोयेनका स्कूल एवं निजामिया यूनानी मेडिकल कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों का निरंतर ईमानदार प्रयास किये जाने के कारण आसपास में शैक्षणिक एवं स्वस्थ वातावरण का निर्माण हुआ है जो छात्रों को सकारात्मक दिशा में बढ़ाता है। यहाँ पर स्थित कई निजी भवन छात्रों के हित में छात्रावास के रूप में ही निर्माण किया गया है जिनमें रहने के लिए अच्छी सुविधा प्रदान की जाती है। शैक्षणिक एवं स्वस्थ वातावरण को विकसित करने के लिए सस्थान द्वारा छात्रावास पर हमेशा ध्यान एवं नजर रखा जाता है ताकि हमारे प्रत्येक छात्र को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो तथा स्व-अध्ययन के लिए अच्छा समय मिल सके और बाधा न आए। जहाँ पर छात्रों को पालन करने के लिए अच्छी दिनचर्या, कुछ अच्छे दिशा निर्देश, घरेलू देखभाल के साथ उपलव्ध है।